वाराणसी: ट्रामा सेंटर में हंगामा, पिस्टल लहराने वाले सिपाही के बेटे समेत तीन गिरफ्तार

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका पुलिस ने 30 सितंबर की रात ट्रामा सेंटर के परिसर में पिस्टल लहराकर उपद्रव करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक सिपाही का बेटा शामिल है, जो सीरगोवर्धनपुर का निवासी है और काशी विद्यापीठ के छात्र संघ चुनाव में भी हिस्सा ले चुका है। अन्य दो आरोपियों में विशाल शाह, जो सलोनीपुर, थाना सिवान, जनपद सिवान, बिहार का निवासी है, और प्रिंस उपाध्याय, निवासी फुलवरिया, थाना बलुआ, चंदौली शामिल हैं। प्रशांत गिरी, ग्राम तेंदुए, हाथी बाजार जंसा, वाराणसी के निवासी को भी गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने आरोपियों को सामने घाट स्थित जज गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया, जहां से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक लंका, शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि जब वे ट्रामा सेंटर दवा लेने पहुंचे थे, तब विशाल शाह और विशाल सिंह के बीच पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद उत्पन्न हुआ। विवाद बढ़ने पर प्रशांत गिरी ने डराने के लिए पिस्टल निकालकर लहराना शुरू कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story