वाराणसी : अवैध खनन में संलिप्त तीन गिरफ्तार, जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्राली सीज
वाराणसी। अवैध खनन करने वालों पर प्रशासन का डंडा चल रहा है। चोलापुर पुलिस ने बुधवार को मियां बस्ती लश्करपुर में छापेमारी कर अवैध खनन में संलिप्त तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्राली सीज कर दिया। पुलिस की छापेमारी से खनन माफियाओं में खलबली मची रही।
पुलिस को सूचना मिली कि अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर चोलापुर थाना के रामगांव निवासी शिवचंद्र यादव, चोलापुर के अनिल यादव और पठखौली चोलापुर निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके पर खनन कर रही एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया।
पुलिस टीम में दारोगा शैलेंद्र कुमार, रामप्रवेश गौतम, हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव और रामबचन यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।