वाराणसी :  नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर सजी दीपमालाएं, सुख-समृद्धि और सद्भाव की कामना से जले हजारों दीये

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर श्री लाट भैरव भजन मंडल की ओर से तुलसीदास मार्ग तेलियाना में सड़क के दोनों तरफ दीपमालाएं सजाई गईं। देखते ही देखते अमावस्या का अंधेरा सात्विक दीयों की रोशनी से दूर हो गया। हिंदू नववर्ष को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। 

भारतीय नवसंवत्सर वर्ष 2081 के स्वागत में ॐ अंकित भगवा ध्वज से शहर के चाक-चौराहों, गली-मुहल्लों को सजा दिया गया है। चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 से पूर्व ही भगवा आभा से दमकते मुख्य मार्ग अपनी विशिष्टता का परिचय दे रहें हैं। जगह-जगह शुभकामना बैनर, अल्पनाएं व रंगोली बनायीं गयीं हैं। श्री राम जानकी मंदिर के महंत रामदास ने मंदिर प्रांगण से दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया। देखते ही देखते सोमवती अमावस्या की अंधेरी निशा दीपक की सात्विक रोशनी से जगमग हो उठा। 

मंदिर परिसर में फाइन आर्ट की कलाकार चांदनी विश्वकर्मा ने विभिन्न रंगों को कलात्मक ढंग से प्रयोग कर आकर्षक रंगोली बनायी। क्षेत्रीय युवतियों में खुशी अग्रहरि, तृप्ति कुशवाहा ने मिलकर दीयों से सजावट किया। फूलों और दीये से 2081 की आकृति उकेरी गई थीं। टिमटिमाते दीये की रौशनी ने नव वर्ष के उमंग को दोगुना कर दिया। संस्था से जुड़े शिवम अग्रहरि ने कहा कि वर्ष पर्यंत आरोग्य सुख, समृद्धि, आपस मे प्रेम और सद्भाव की कामना से प्रत्येक घर को रौशन करने का प्रयास किया गया। 

vns

सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों ने हाथों में भगवा ध्वज थाम डमरू नाद करते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जय श्री राम, हर हर महादेव, हिंदू नव वर्ष मंगलमय हो आदि के गगनभेदी उद्घोष किए गूंजे। श्री राम जानकी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने चैती की धुन पर पचरा आदि देवी गीतों को गाकर खूब आंनद लिया। आयोजन में मुख्य रुप से संस्थाध्यक्ष केवल कुशवाहा, विष्णु दास महाराज, उत्कर्ष कुशवाहा, जय विश्वकर्मा, रितेश कुशवाहा, अनुष्का यादव, मनीष गुप्ता, प्रवीण कुशवाहा, नवीन कुशवाहा, कुशाग्र, हरि विट्ठल, सुमित मद्धेसिया, जय आदि रहे।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story