वाराणसी :  गंगा दशहरा पर इस बार पांच योग, स्नान से दूर हो जाएंगी समस्त बाधाएं 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा दशहरा पर इस बार पांच योग बन रहे हैं। चित्रा नक्षत्र में मनाए जा रहे इस गंगा दशहरा पर वरीयान, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और अमृत सिद्धि योग का शुभ मुहुर्त बन रहा है। इस दौरान गंगा स्नान करने से समस्त बाधाएं दूर हो जाएंगी। गंगा दशहरा पर मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना के साथ ही चुनरी चढ़ाई जाएगी। 

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 23 वर्ष बाद गंगा दशहरा पर पंचयोग बन रहा है, जो पूजा-पाठ के लिए उत्तम माना जाता है। भविष्य पुराण और स्कंद पुराण में भी गंगा दशहरा पर पूजन और स्नान का विशेष महत्व बताया गया। इस दिन गंगा स्नान से 10 तरह के पाप कट जाते हैं। वहीं सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। 

ऐसी मान्यता है कि इसी दिन वृषभ लग्न में मां गंगा भगवान शंकर की जटा से निकलकर धरती पर अवतरित हुईं। ये तीनों लोकों में प्रवाहित होती हैं। स्वर्ग में मंदाकिनी और पाताल में भागीरथी कहा जाता है। वहीं पृथ्वीलोक पर गंगा अथवा जाह्नवी के नाम से जाना जाता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story