वाराणसी : चोरों ने रिटायर्ड बैंककर्मी के घर को बनाया निशाना, लाखों का माल कर दिया पार
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के रखौना गांव में हौसलाबुलंद चोरों ने सेवानिवृत्त एसबीआई कर्मचारियों के घर को निशाना बनाया। घर में घुसे चोरों ने मास्टर चाबी से तीन आलमारियों का ताला तोड़कर अंदर रखा लाखों का माल पार कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही।
सेवानिवृत्त एसबीआई कमर्चारी उमाशंकर पाठक अपने पैतृक गांव रखौना में परिवार के साथ रहते हैं। रोज की भांति शुक्रवार की रात भी परिवार के लोग खाना खाकर सोए थे। देर रात पीछे से सीढ़ी लगाकर चोर छत के रास्ते घर में घुसे। चोरों ने कमरे में रखी तीन आलमारियों का लाक मास्टर चाबी की मदद से खोल दिया। वहीं अंदर रखे 22 हजार रुपये नकदी समेत लाखों के आभूषण पार कर दिए। शनिवार की सुबह जब परिवार के लोग जगे तो आलमारी खुली और सामान गायब देख सन्न रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया।
गृहस्वामी के अनुसार 3 आलमारी का मास्टर चाभी के सहयोग से लॉक को खोल लाकर में रखे 25 चांदी के सिक्के, सेवानिवृत्त के दौरान एसबीआई से मिला हुआ चांदी का एक शील्ड, सोने की 3 अंगूठी, सोने की एक गिन्नी, चांदी का नारियल, पान, सोपारी, थाली सहित 22 हजार नकदी चोरी हुई है। चोरों ने जिन कमरों से परिवार के सदस्य सोए थे, उन कमरों की कुंडी लगा दी। जाते वक्त कुंडी खोलकर भाग गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।