वाराणसी : कांवड़ियों का मोबाइल और पैसा ले गए चोर, पुलिस को नहीं लग सकी भनक

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद के समीप स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में आराम कर रहे कांवडियों का मोबाइल और पैसा चोर चुरा ले गए। वहीं कांवड़ियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। कांवड़ियों की आंख खुली तो पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। 

कोलकाता के सतीश मुखर्जी रोड निवासी पपन बटूकबेल, हरिदास, संजिव मंडल अपने अन्य तीन साथियों के साथ प्रयागराज से जल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। मिर्जामुराद थाना के समीप बंगला चट्टी स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर सभी कांवड़िये रात में विश्राम करने लगे। सुबह जब दो कांवड़िये शौच के लिए गए तभी चोरों ने मौका देखकर बैग पर हांथ साफ कर दिया। उसमें तीन एंड्रायड मोबाइल फोन और 2500 नकदी थी।

 

कांवड़िये वापस आए तो बैग गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों से तहरीर लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story