वाराणसी : चार आटो की बैटरियां खोल ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहां गांव में खड़ी चार आटो की बैटरियां चोर खोल ले गए। भुक्तभोगियों ने स्थानीय पुलिस चौकी चिरईगांव पर लिखित तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
संदहा गांव निवासी राहुल जायसवाल की दो आटो और सुबास व सुलाब की एक-एक आटो बीते बुधवार की रात्रि में अपने-अपने घर के सामने खड़ी किए थे। सुबह जब देखे तो सभी आटो की बैटरियां गायब थी। एक माह पूर्व भी संदहां बालू मण्डी से ट्रैक्टर की बैटरियां चोरी हुयी थी। उस समय एक चोर पकड़ा भी गया था।
राहुल जायसवाल ने आटो से बैटरी चोरी होने की तहरीर चिरईगांव पुलिस चौकी पर दी है। चौकी प्रभारी ने बताया कि बैटरी चोरी होने की तहरीर मिली है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।