वाराणसी :  शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी का तार, नल की टोटियां और नकदी बरामद 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से कापर का तार, चोरी की नल की टोटियां और नकदी बरामद किया गया। शातिर चोर बंद घरों का ताला तोड़कर सामान चोरी करते थे। वहीं कबाड़ी में बेच देते थे। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस ने लंका थाना के छित्तूपुर निवासी राकेश पटेल व सामनेघाट निवासी विजय कुमार गुप्ता को पकड़ा है। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ताला बंद घरों की रेकी करने के बाद चोरी करते थे। दोनों ने चार-पांच घरों को निशाना बनाया था। चोरी का समान ले जाकर विजय कबाड़ी के यहगां बेच देते थे। उससे जो पैसा मिलता था, उससे ही जीवनयापन करते थे। 

 बताया कि चोरी का सामान लेकर बेचने जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, दारोगा अमित सिंह, ओमनारायण शुक्ला, हेड कांस्टेबल चंद्रसेन सिंह, कांस्टेबल धनंजय सिंह शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story