वाराणसी : घरवालों को कमरे में बंदकर चोरों ने लाखों का माल कर दिया पार, मौका-मुआयना कर लौट गई पुलिस
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के परमंदापुर गांव में रविवार की रात घरवालों को कमरे में बंद कर चोरों ने लाखों के नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। परिवारवालों के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौका-मुआयना कर लौट गई। क्षेत्र में आएदिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
गांव में कैलाश पटेल के परिवार के लोग ठंड के चलते कमरे में थे। देर रात चोर छत के रास्ते आंगन में पहुंच गए। वहीं जिन दो कमरों में परिवारवाले सो रहे थे, न कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी। इसके बाद तीन कमरों और आलमारी को खंगाल डाला। परिजनों की मानें तो चोर लाखों का माल लेकर चंपत हो गए। वहीं कमरों से सो रहे घरवालों को भनक तक नहीं लग सकी।
सोमवार की भोर में परिवार के लोगों की नींद खुली तो दरवाजा बाहर से बंद था। इस पर परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला। तब परिवार के लोग बाहर आ सके। देखा तो तीन कमरों के समान अस्त-व्सस्त थे। आलमारी खुली थी। बक्सा, अटैची गायब था। घर से 200 मीटर दूर पर टूटा बक्सा और अटैची मिली। चोर उसमें रखे कीमती सामान ले गए। गृहस्वामी कैलाश पटेल के अनुसार चोर दो लाख रूपये, डेढ किलो चांदी के करधनी, ढरकौवा, चेन, दो जोड़ा ककनी, बागुरी के अलावा 15 ग्राम सोने की चेन, एक जोड़ा टप्स आदि चोर ले गये हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।