वाराणसी : घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर रस्सी से बांधा, पुलिस को दी सूचना
वाराणसी। रामनगर थाना के पंचवटी भीटी इलाके में घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। उन्हें रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद रामनगर एसओ जगदीश कुशवाहा मौके पर पहुंचे। पुलिस चोरों को थाने ले आई। उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
बुधवार व गुरुवार की दरम्यानी रात में लगभग एक बजे चार चोर चोरी की नीयत से एक घर में घुस गए। आहट पाकर घरवाले जाग गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। रात में शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घेरकर चोरों को पकड़ लिया। उन्हें रस्सी से बांध दिया। वहीं पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची। चोरों के पास से चाकू, मोबाइल, ब्लूटूथ समेत अन्य सामान्य बरामद किए गए हैं। पुलिस ने चोरों से पूछताछ की। सभी वाराणसी के लंका थाना के नगवां के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।