वाराणसी :  सीएससी का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत हजारों का माल उड़ाया 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के शिवरामपुर चट्टी पर शुक्रवार की रात चोरों ने एक सहज जन सेवा केंद्र के शटर का ताला तोड़कर 10 हजार नकद समेत हजारों रुपये के लैपटॉप व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार की सुबह जन सेवा केंद्र संचालक ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। 

डंगहरिया गांव निवासी प्रदीप कुमार पटेल शिवरामपुर (मिर्जामुराद) चट्टी पर सहज जन सेवा केंद्र संचालित करते हैं। शुक्रवार की शाम केंद्र बंदकर घर चले गए। देर रात शटर का ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए। वहीं 10 हजार नकदी समेत लैपटाप आदि पर हाथ साफ कर दिया। 

प्रदीप शनिवार की सुबह पहुंचे तो ताला टूटा देखकर अवाक रह गए। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोर काउंटर का लॉक तोड़कर उसमें रखे 10 हजार रुपये नकदी व दो लैपटाप उठा ले गए। लगभग एक लाख रुपये की चोरी हुई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story