वाराणसी : घर में घुसकर चोरों ने मोबाइल और मशीन उड़ाया, दिनदहाड़े हुई घटना
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के खरगरामपुर गांव में चोरों ने घर में घुसकर मोबाइल और मशीन पर हाथ साफ कर दिया। घरवालों ने पुलिस को तहरीर देकर दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से अवगत कराया। साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की।
गांव निवासिनी प्रियंका विश्वकर्मा ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर बताया कि श्यामतारा महाविद्यालय कोषड़ा के पास हाईवे किनारे उनका मकान है। रविवार को घर में मोबाइल (टेक्नो कंपनी, जिसमें सिम 7268041043 लगा था), रंदा मशीन, ड्रिल मशीन व पेपर कटिंग मशीन रखा था। इसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया।
उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उनका खुलासा करे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।