वाराणसी : खिड़की की ग्रिल काटकर बैंक के स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए चोर, बंद मिला सीसीटीवी कैमरा
वाराणसी। शिवपुर थाना के नटिनिया दाई मंदिर के समीप स्थित बैंक आफ इंडिया की खिड़की का ग्रिल काटकर हौसलाबुलंद चोर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए। जब कुछ नहीं मिला तो वापस लौट गए। सुबह बैंककर्मी पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया।
शाखा प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव के अनुसार बैंक के अंदर सुबह 9:00 बजे साफ-सफाई करने वाला जितेंद्र व सहायक प्रबंधक सुधीर आए तो देखा कि खिड़की का ग्रिल कटा हुआ है। शीशा तोड़कर चोर बैंक के अंदर घुसे थे। कुछ चेयर पर पैर के निशान पड़े थे व पेपर कई जगह गिरे पड़े थे। बैंक के कैमरे का तार भी हिल गया था। इस वजह से कैमरा काम नहीं कर रहा। बैंक कर्मियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौका-मुआयना किया।
शिवपुर एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में हैं। बैंक का कैमरा एक तारीख से ही खराब था, जिस प्रकार से खिड़की की ग्रिल काटी गई थी, उसमें नाबालिग बच्चे ही घुस सकते हैं। अगल-बगल लगे कैमरे के आधार पर जांच की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।