वाराणसी : चोरों ने फौजी के घर में घुसकर लाखों का माल उड़ाया, गांव गया था परिवार
वाराणसी। लंका थाना के सामने घाट शिवाजी नगर कालोनी स्थित फौजी के घर में घुसकर शातिर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। परिवार गांव गया था। वापस आने के बाद चोरी की जानकारी हुई। गृहस्वामी के अनुसार चोर लाखों का माल समेट ले गए।
फौजी रामनिवास यादव का शिवाजी नगर में मकान है। उनका परिवार 18 तारीख को गांव गया हुआ था। इसी बीच ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने गहने समेत अन्य कीमती सामान पार कर दिया। परिवार वापस आया तो घर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।
गृहस्वामी के अनुसार चोर सोने और चांदी के लाखों रुपये मूल्य के आभूषण ले गए। गृहस्वामी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।