वाराणसी : चोर सक्रिय, पुलिस निष्क्रिय, अस्पताल के बाहर से गायब कर दे रहे बाइक व साइकिल, सामने आया वीडियो  

vns

वाराणसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय चिकित्सालय के आसपास वाहन चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। आएदिन मरीजों व तीमारदारों की बाइक व साइकिल चोरी हो रही है। इसका वीडियों भी सामने आया है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन मौन साधे हुए है। 

दरअसल, मंडलीय अस्पताल का वाहन स्टैंड के लिए टेंडर नहीं हुआ है। ऐसे में मरीज और तीमारदार अस्पताल के बाहर बाइक व साइकिल खड़ा करते हैं। लोग वाहन खड़ाकर चिकित्सक को दिखाने के लिए अस्पताल के अंदर जाते हैं और इधर चोर वाहनों को गायब कर देते हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है। 

आएदिन होने वाली घटनाओं से लोगों में रोष है। इसको लेकर लोग अस्पताल प्रबंधन भी मौन है। लोगों की मानें तो यदि वाहनों की सुरक्षा की व्यवस्था होती अथवा वाहन स्टैंड के लिए टेंडर हुआ होता तो ऐसी स्थिति नहीं होती। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story