वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, तमंचा बरामद
वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने शातिर चोर को गिऱफ्तार किया। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ। पिछले दिनों हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोर का पता लगाने में जुटी थी।
मिर्जामुराद पुलिस को सूचना मिली कि हरपुर चौराहा के पास शातिर चोर मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं सटीक लोकेशन के आधार पर घेरेबंदी कर शातिर चोर जंसा थाना के भडाव गांव निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर तमंचा बरामद हुआ।
उनसे बताया कि 2022 में साहिल उर्फ नन्थू व आकाश पटेल के साथ मिलकर कछवा रोड पर सोने की दुकान में चोरी की थी। शातिर चोर के साथी साहिल उर्फ नन्थू व आकाश पटेल पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रोहित दुबे, मोहम्मद साबिर, अविनाश कुमार सिंह व कांस्टेबल रमेश यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।