वाराणसी : टूरिस्ट को गाइड करेगी दीवारें, धार्मिक स्थलों के आसपास होगी थीमैटिक वाल पेंटिंग
वाराणसी। काशी में मंदिरों व धार्मिक स्थलों के आसपास थीमैटिक वाल पेंटिंग कराई जाएगी। इस पर मंदिरों के चित्र उकेरे जाएंगे। साथ ही स्वच्छता, जल संरक्षण व रोड सेफ्टी को लेकर चित्रों के जरिये लोगों को जागरूक किया जाएगा। नगर निगम प्रशासन इस कार्य में बीएचयू व काशी विद्यापीठ फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट की मदद लेगा।
दीवारों पर काशी के ऐतिहासिक स्थलों को तस्वीरों के जरिये दर्शाया जाएगा। साथ ही स्वच्छता को अपनाने, पानी बचाने और रोड सेफ्टी से संबंधित कलाकृतियां भी दीवारों पर उकेरी जाएंगी। नगर निगम की ओर से शहर के कुछ चौराहों पर वाल पेंटिंग कराई थी। इसी प्रकार अब धार्मिक स्थलों के पास दीवारों पर वाल पेंटिंग कराने की तैयारी है।
वाल पेंटिंग के जरिये सैलानी आसानी से काशी के दर्शनीय स्थलों की जानकारी जुटा सकेंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह के अनुसार शहर के धार्मिक स्थलों को जाने वाले रास्तों की दीवारों पर वाल पेंटिंग कराई जाएगी। पेंटिंग पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ ही नगर को स्वच्छ रखने में भी मददगार साबित होंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।