वाराणसी: शिवपुर में BJP नेता के घर लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस
चोरों ने घर में घुसकर गोदरेज की अलमारी का ताला तोड़ दिया और वहां से एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, कानों की बालियां, एक जोड़ी पायल, महंगे कपड़े, एटीएम कार्ड और एक इन्वर्टर बैटरी समेत करीब 2 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस वारदात से स्थानीय निवासियों में डर और बेचैनी का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे चौकस रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।