वाराणसी : चिरईगांव के मोकलपुर में नासूर बनती जा रही पेयजल की समस्या, गर्मी में पीने के पानी के लिए जूझ रहे ग्रामीण
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र में गांवों में गर्मी में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है। ढाब क्षेत्र के मोकलपुर गांव में पेयजल की आपूर्ति विगत दो माह से बाधित है। गर्मी में ग्रामीण पेयजल के लिए जूझ रहे, लेकिन ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान मौन साधे हुए हैं। इससे ग्रामीणों में रोष गहराता जा रहा है।
मोकलपुर गांव में पेयजल आपूर्ति लगभग चार किमी दूर रामचंदीपुर गांव में नीर निर्मल परियोजना के तहत स्थापित पेयजल टंकी से की जाती है। दो माह से मोकलपुर की आपूर्ति बाधित हो गयी है। अशोक तिवारी, छांगुर प्रसाद, सुनील कुमार, जयंतलाल आदि ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी में हैण्डपम्प और कुएं का ही सहारा है। पेयजल आपूर्ति बाधित होने के बारे में जब ग्राम प्रधान से गुहार लगाई गई तो कहते हैं तो ग्राम पंचायत सचिव को अवगत करा दिया गया है। वहीं ग्राम पंचायत सचिव मोकलपुर प्रभुप्रकाश से पेयजलापूर्ति बाधित होने के बारे में अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है। मैं चुनाव का प्रशिक्षण ले रहा हूं।
इसी प्रकार ग्राम समूह पेयजल योजना अमौली से जुड़े गांव सिरिस्ती,नीर निर्मल पेयजल परियोजना राजापुर से जुड़े सिंहवार (महाबीर बस्ती), कमौली ग्राम समूह पेयजल योजना से जुड़े कमौली नहर से सटे राजपूत बस्ती, अनुसूचित बस्ती में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गांवों में पेयजल परियोजनाओं का संचालन अब जलनिगम की ओर से ग्राम पंचायतों के जरिये किये जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है। ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार लोग कह रहे हैं कि एकदम बेकार हो चुकी पाइपलाइन और नलकूप के संचालन की जिम्मेदारी देना ग्रामीणों के संग धोखा है। ग्राम पंचायतों और जलनिगम विभाग के बीच खींचतान का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।