वाराणसी: ननिहाल में आए इकलौते पुत्र की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Varanasi Crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (चंगवार) गांव में बुधवार की दोपहर ननिहाल में आए एक 12 वर्षीय मासूम की तालाब में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गयी। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, जंसा थाना क्षेत्र के भड़ाव गांव निवासी संता पटेल का पुत्र आयुष पटेल उर्फ गोलू (12 वर्ष) गर्मी की छुट्टी में चार दिन पूर्व क्षेत्र के बेनीपुर (चंगवार) गांव निवासी अपने नाना रामलखन के घर आया था। बुधवार की दोपहर कुछ बच्चों के साथ स्नान करने के लिए तालाब गया था। इस दौरान स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया। 

साथ में गए बच्चों ने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे ग्रामीण कुछ ही देर में बच्चे को बाहर निकाल पास के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया। मृतक अपने घर का इकलौता चिराग था, वह कक्षा 5 का छात्र था। मृतक तीन बहन भाइयों में सबसे छोटा था।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story