वाराणसी : टेंट व्यवसायिक एसोसिएशन का स्थापना दिवस मना, संस्था के इतिहास की लगी प्रदर्शनी 

tent
 वाराणसी। टेंट व्यवसायिक एसोसिएशन ने 33वां स्थापना दिवस तनिष्क बैंक्वेट हाल चंद्र चौराहा पंचकोशी रोड पर मनाया। इस अवसर पर संस्था के इतिहास की फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारिक एसोसिएशन के महामंत्री अभिलेश वर्मा ने किया। प्रदर्शनी के माध्यम से संस्था के संघर्षों का इतिहास, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कोरोना काल के व्यापारिक संघर्ष को दिखाया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक सदस्य महेंद्र जायसवाल, प्रकाश श्रीवास्तव, नारायण मिश्र, गोपी श्रीवास्तव, डॉक्टर रतन लाल गुप्ता, बिहारी लाल केसरी ने दीप प्रज्वलित कर एवं गणेश वंदना ने किया। अतिथियों का स्वागत एवं स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने किया। 

इस अवसर पर संगठन महामंत्री मनोज रावत (अच्छू) ने संस्था के इतिहास पर प्रकाश डाला। कहा कि बिना आधुनिक संसाधनों के संस्थापक सदस्यों ने संगठन को कठिन परिस्थितियों में स्थापित किया।  तकनीक और आधुनिकीकरण से यह कार्य आसान हो चुका है, बस संगठन के मूलमंत्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस दौरान संरक्षक महेंद्र जायसवाल, अशोक जायसवाल, डॉ माधुरी जायसवाल, प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज केसरी  आदि ने अपने विचार रखे।
 
कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, विवेक अग्रहरी, विनय पांडेय‌, विनय शर्मा, रामदुलार गौतम, धर्मराज पटेल, पंकज गुप्ता, रविंद्र कुमार, मोहन गुप्ता, मदन अग्रहरि, जामवंत सिंह, अमित सेठ, हिमांशु श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, मुनव्वर अली, ओम प्रकाश पटेल, राजीव कुमार, समीर केसरी, शिवराज पटेल, उमेश चंद्र, सचिन पटेल, प्रदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। संचालन रोहित पाठक व राजेश श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष अनिल मौर्य ने किया। 

सदस्यों की सूची
राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रदीप प्रजापति, गोपाल दास केशरी, राजेंद्र प्रसाद राजू, विनोद कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, राहुल केसरी, सरोज अग्रवाल, कृपाशंकर केसरी, राजेंद्र प्रसाद केसरी, मंगल यादव, शिवशंकर मिश्रा, मुन्नूलाल केसरी, इसरार अहमद, आलोक अरोड़ा, लाल खां (अच्छे भाई), राजकुमार केसरी, फैयाजुद्दीन साहब, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, डा. रतनलाल गुप्ता, सत्येंद्र सिंह पटेल, प्रवीण मुखर्जी, ओमप्रकाश गुप्ता, अरशद हुसैन, डा. मधुर कुमार जायसवाल, मनोज केसरी, अविनाश कुमार पटेल, केशव गुप्ता,  सुरेन्द्रचंद्र केशरी, राजन कुमार, सुनील कुमार सिंह, मानस चौरसिया, प्रथम मौर्य,  दौलत अली, बिहारी राजपाल, मोहम्मद असलम,  भीम सिंह, आकाश माथुर, अभिलेश वर्मा,  सत्यप्रकाश गुप्ता, अशोक कुमार जायसवाल, गौरव कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार पटेल, अखिलेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, किशलय राय चौधरी, विश्वरंजन भट्टाचार्य, निरंजन कुमार सिंह, संजीव लाल मौर्या, सरोज कुमार जायसवाल, अमित सिंह नेगी, नवल किशोर कथूरिया, गिरधर गोपाल, अंशुल गुप्ता, हाजी अफ़जल आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story