वाराणसी : दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रैक्टर, किशोरी घायल, मचा हड़कंप
वाराणसी। रामनगर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बालू लेकर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। इससे हड़कंप मच गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोरी घायल हो गई। उसका इलाज एलबीएल अस्पताल में कराया गया। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया।
ट्रैक्टर-ट्राली बालू लादकर जा रहा था। दुर्गा मंदिर के समीप अचानक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से नेहा (14 वर्ष) घायल हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने चालक को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।