वाराणसी : शादी के लिए टेंट लगाते वक्त करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव निवासी राजकुमार विश्वकर्मा के 17 वर्षीय पुत्र गोलू विश्वकर्मा रविवार की रात एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। शादी के लिए टेंट लगाते वक्त करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
बताया जा रहा कि रात में टेंट लगाने के दौरान वह बिजली कनेक्शन जोड़ रहा था, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया। घटना के तुरंत बाद बारातियों ने बिजली का कनेक्शन हटाया और गंभीर स्थिति में उसे पास के डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। परिजनों ने शव को गांव लाकर चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया। गोलू दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता राजकुमार विश्वकर्मा साइकिल मरम्मत और बढ़ईगिरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। किशोर की असमय मौत से परिवार में शोक है।

