वाराणसी :  होली मिलन समारोह में किशोरियों ने जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल, चेहरे पर दिखी खुशी  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा स्थित अस्मिता कार्यालय परिसर गुरुवार को रंगों से सराबोर रहा। क्लाब की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में मलिन बस्ती की किशोरियों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। आयोजन में शामिल होकर किशोरियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। 

vns

शहर के भरलाई जयप्रकाश नगर,  बजरडीहा, नगवां, पाचोपण्डवा, महेशपुर समेत अन्य मलिन बस्तियों से किशोरियां शामिल रहीं। पहली बार घर से बाहर निकल कर होली मना रही इन किशोरियों ने कार्यकम की खूब सराहना की। आयोजन को लिए क्लब कार्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। थालियों में सजे अबीर-गुलाल को किशोरियों ने एक-दूसरे को लगा कर खूब आनंद लिया। 

vns

अस्मिता यूथ क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य मलिन बस्तियों की किशोरियों को शेष दुनिया से रूबरू कराने का प्रयास किया गया। जलपान कराने के बाद किशोरियां अपने अपने घरों के लिए रवाना हुई।

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story