वाराणसी : होली मिलन समारोह में किशोरियों ने जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल, चेहरे पर दिखी खुशी
वाराणसी। सिगरा स्थित अस्मिता कार्यालय परिसर गुरुवार को रंगों से सराबोर रहा। क्लाब की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में मलिन बस्ती की किशोरियों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। आयोजन में शामिल होकर किशोरियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
शहर के भरलाई जयप्रकाश नगर, बजरडीहा, नगवां, पाचोपण्डवा, महेशपुर समेत अन्य मलिन बस्तियों से किशोरियां शामिल रहीं। पहली बार घर से बाहर निकल कर होली मना रही इन किशोरियों ने कार्यकम की खूब सराहना की। आयोजन को लिए क्लब कार्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। थालियों में सजे अबीर-गुलाल को किशोरियों ने एक-दूसरे को लगा कर खूब आनंद लिया।
अस्मिता यूथ क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य मलिन बस्तियों की किशोरियों को शेष दुनिया से रूबरू कराने का प्रयास किया गया। जलपान कराने के बाद किशोरियां अपने अपने घरों के लिए रवाना हुई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।