वाराणसी: किशोरी से दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर किया वायरल, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज, आरोपी फरार

video wairal
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत एक गाँव निवासिनी 15 वर्षीया एक किशोरी का अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है। 10 माह बाद आरोपी के ख़िलाफ़ मिर्जामुराद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सोमवार को दुराचार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, मई 2024 में एक पड़ोसी युवक द्वारा मेरी 15 वर्षीय किशोरी को ब्लैकमेल कर दुराचार के बाद अश्लील वीडियो बनाया और वायरल कर देने की धमकी दे कई बार दुराचार किया। जब किशोरी ने इसका विरोध किया और उसकी बात नहीं मानी तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  

इतना ही नहीं, किशोरी द्वारा परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाला। इसकी शिकायत किशोरी ने अपने परिजनों से की। भुक्तभोगी के परिजन कोर्ट का सहारा लिया, जो 10 माह बाद मिर्ज़ामुराद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर क्षेत्र का हरपुर गांव निवासी आरोपी अरविंद कुमार के ख़िलाफ़ दुराचार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तहकीकात में जुट गईं है।

इस मामले में मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ दुराचार समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भुक्तभोगी परिजन के घर सोमवार की शाम फोर्स समेत फॉरेंसिक टीम पहुंच जांच पड़ताल कर परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
 

Share this story