वाराणसी : किशोरी अपने मौसा के घर से लापता, युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को किशोरी अपने मौसा के घर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। परिजनों ने काफी प्रयास के बाद भी जब किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस से मदद ली। मंगलवार को किशोरी के पिता ने मिर्जामुराद थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में उन्होंने भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बहुतरा खुर्द गांव निवासी युवक गौतम बिन्द पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया। पिता का कहना है कि युवक ने उनकी बेटी को धोखे से अपने साथ ले गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक गौतम बिन्द के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो युवक के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी।

