वाराणसी : घास काटने गई किशोरी की करेंट से मौत, मचा कोहराम
वाराणसी। रोहनियां थाना के जक्खिनी तालाब के पास रविवार को घास काटने गई किशोरी की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे परिजमों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की मानें तो पिछले दो माह से पोल वहां गिरा है, लेकिन उसे हटाने की जहमत बिजली विभाग ने नहीं उठाई। इसके चलते ऐसी घटना हुई।
सरैया गांव निवासी पारो (16 वर्ष) रविवार को जक्खिनी पोखरा के के पास घाट काटने गई थी। वहां विद्युत पोल दो महीने से जमीन पर गिरा पड़ा था। पोल पर लगे तार में करेंट प्रवाहित हो रहा था। उसकी चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और विद्युत विभाग को सूचना दी। घर वाले सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। परिजन शव घर ले गए। आसपास के लोगों का कहना था कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना घटी। किशोरी तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थी।
किशोरी के पिता अजय उर्फ जंगी का कहना था कि वह विद्युत पोल दो माह से जमीन पर गिरा था। विद्युत पोल जमीन गिरने के बाद भी विभाग के लोगों का ध्यान उस तरफ नहीं गया। इस तार के सहारे आसपास के लोगों के घरों में विद्युत आपूर्ति होती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।