वाराणसी : किशोरी के साथ की अश्लील हरकत, पहुंचा सलाखों के पीछे
वाराणसी। किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपित को मंडुवाडीह पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी।
13 वर्षीय किशोरी ने 2 तारीख को मंडुवाडीह थाना में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि लहरतारा में हुंडई एजेंसी के समीप अनंत सिंह के मकान में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह स्थायी पता ग्राम व पोस्ट अनवर, जिला छपरा, बिहार ने उसके साथ अश्लील हरकत की। इस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर एक्टिव हो गई।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित बीएलडब्ल्यू में एफसीआई गोदाम के पास मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और घेरेबंदी कर आरोपित को धर-दबोचा। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के बाद चालान कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।