वाराणसी : किशोरी को भगा ले गया था अपने साथ, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। चौबेपुर पुलिस ने शनिवार को वांछित अभियुक्त को गिऱफ्तार किया। उसके ऊपर किशोरी को भगाने का आरोप था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।
बालिका के चापा के चौबेपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराय था। आरोप लगाया था कि 27 व 28. अप्रैल की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे उनकी 16 वर्षीया भतीजी को घर से बहला फुसलाकर राजू कुमार पुत्र मूसे राम निवासी ग्राम गोसाईपुर कहीं भगाकर ले गया है। इसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपित को सुंगुलपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया। वहीं लड़की को पहले ही पुलिस बरामद कर चुकी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अंजीत कुमार तिवारी और कांस्टेबल दीवान जी शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।