वाराणसी : किशोरी को भगा ले गया था अपने साथ, करना चाहता था शादी, पुलिस ने पकड़ा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा पुलिस ने किशोरी को भगाकर अपने साथ ले जाने वाले आरोपित को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बहराईच निवासी आरोपित लड़की को अपने साथ भगाकर वहीं ले गया था और कोर्ट मैरेज करना चाहता था, लेकिन लड़की का आईडी प्रूफ न होने की वजह से शादी नहीं हो सकी। पुलिस ने उसे कैंट रोडवेड बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं लड़की को भी बरामद कर लिया। 

लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी नाबालिग लड़की 6 मई को रात में कहीं चली गई। इसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लापता किशोरी का पता लगाने में जुटा था। पुलिस ने किशोऱी व युवक को रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। युवक ने बताया कि किशोरी को शादी करने के लिए अपने साथ लेकर चला गया था। दोनों बहराईच में कोर्ट मैरेज करना चाहते थे, लेकिन लड़की की आईडी न होने के कारण नहीं कर पाए। आईडी लेने के लिए वाराणसी आए थे, तभी पुलिस ने घेरेबंदी कर पकड़ लिया। 

गिरफ्तार आरोपित संदीप बहराईच जिले के दरगाह शरीफ थाना के हमजापुर का निवासी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजू सिंह, उपनिरीक्षक सलमान खान, कांस्टेबल अमरेंद्र कुमार मिश्रा, महिला कांस्टेबल मनीषा मौर्या शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story