वाराणसी :  इंटर कालेजों में पठन-पाठन का समय बदला, जानिए क्या है डीएम का आदेश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ठंड इस समय चरम पर है। रात तो रात दिन में भी कड़ाके की ठंड और गलन का दौर जारी है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने इंटर तक के सभी विद्यालयों की समयावधि में बदलाव का आदेश दिया है। 

जिलाधिकारी के आदेशनुसार समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के स्कूल 2 से 6 जनवरी तक सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक संचालित होंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसका कड़ाई के पालन कराने का निर्देश दिया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story