वाराणसी : शिक्षक दिवस पर डा. राधाकृष्णन के विचारों को किया याद, शिक्षिका का हुआ सम्मान
वाराणसी। लोक चेतना समिति परिसर में संचालित चेतना छात्रावास की छात्राओं की ओर से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उनके विचारों को याद किया।
छात्राओं ने अपनी शिक्षिका सावित्री का माल्यार्पण कर सम्मान किया। साथ ही केक काट कर खुशियां मनाईं। छात्राओं ने कहा कि हमारे जीवन के निर्माण में हमारी अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे शिक्षा के माध्यम से हमे ज्ञान प्रदान करते हैं और हमारे चरित्र को बनाने में मदद करते हैं। हमारी शिक्षिका ने हमें अपने जीवन में सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया हैं और हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद की।
कार्यक्रम का संचालन राधा ने किया और धन्यवाद सृष्टि ने किया। कार्यक्रम में सुजित, पूनम, रंजू और जयंत भाई और छात्रावास की छात्राओं ने सहभागिता किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।