वाराणसी : पुरानी पेंशन बहाली को हड़ताल पर जाएंगे शिक्षक व कर्मचारी, भरेंगे सहमति पत्र 

vns

वाराणसी। पुरानी पेंशन बहाली की हड़ताल को लेकर शिक्षक व कर्मचारी सहमति पत्र भरेंगे। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (एनजेसीए) के अंतर्गत सहमति पत्र भरवाने के लिए समस्त विभागों के कर्मचारियों शिक्षकों की बैठक कोषागार कार्यालय में हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 व 22 नवंबर को कर्मचारियों से सहमति पत्र भरवाया जाएगा। 

21 नवम्बर को कोषागार कार्यालय व 22 नवम्बर को सिंचाई विभाग में सभी विभागों के कर्मचारी सहमति पत्र भरेंगे। पूर्व में सभी ब्लाक व तहसील स्तर पर कर्मचारी सभी सहमति पत्र भी जमा करेंगे, जो प्रदेश स्तर पर प्रांतीय अध्यक्ष ई हरिकिशोर तिवारी एवं महामंत्री शिवबरन यादव राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश को प्राप्त कराए जाएंगे। वहां प्रदेश स्तर के सभी विभागों के सहमति पत्र भरे जाने के आधार पर केंद्रीय कर्मचारी, रेलवे के साथ बैठक कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा। 

जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव व जिला मंत्री श्यामराज यादव ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों से अपील किया की सहमति पत्र समय अंतर्गत भरवाने के उपरांत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इससे बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को सुरक्षित किया जा सके। इस दौरान दीपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (मण्डल अध्यक्ष), सुरेन्द्र पाण्डेय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सुधांशु सिंह (सम्प्रेक्षक), दिनेश सिंह, हरेंद्र यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव,मनीष सिंह, अतुल सिंह, अजीत, सुनील श्रीवास्तव, केके सिंह व अन्य रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story