वाराणसी : टीडी टीकाकरण अभियान टास्क फोर्स की मीटिंग, अभियान की सफलता की बनाई रणनीति 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। टेटनस और डिप्थीरिया (टीडी) टीकाकरण अभियान की प्रभावी तैयारी के लिए बुधवार को चिरईगांव ब्लॉक सभागार में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में हुई। इसमें अभियान को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। वहीं संबंधित कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। 

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मानसी गुप्ता ने जानकारी दी कि यह विशेष टीकाकरण अभियान 24 अप्रैल से 10 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें चिरईगांव ब्लॉक के अंतर्गत कक्षा 5 और कक्षा 10 में अध्ययनरत बच्चों को टीडी वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य किशोरों को टेटनस और डिप्थीरिया जैसी घातक बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करना है।

बैठक में नियमित टीकाकरण सत्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच को लेकर भी चर्चा हुई, साथ ही ऐसे बच्चों को चिन्हित कर टीका लगाने की रणनीति पर विचार किया गया, जिन्होंने अब तक टीकाकरण नहीं कराया है। इस दौरान सहायक शोध अधिकारी कर्णिका सिंह, यूनिसेफ के बीएमसी मोहम्मद काशिफ, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर प्रहलाद सिंह और सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

Share this story