वाराणसी : तैलिक साहू समाज का सम्मान समारोह आयोजित, एमएलसी ने जगन्नाथ रथ को किया रवाना

वाराणसी। लोहता भठ्ठी स्थित साई कृपा भवन में मंगलवार को भारतीय तैलिक साहू, राठौर समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राकेश राठौर (गुरु) तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा को कार्यक्रम आयोजक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। एमएलसी ने जगन्नाथ जी के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य अतिथि राकेश राठौर (गुरु) ने कहा कि झांसी जिले से भक्त कर्माबाई एवं भगवान जगन्नाथ जी का रथ लेकर यहां आया था। साहू समाज के लोगों ने जो प्रेम और सम्मान दिया वह बहुत अच्छा है। उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश में साहू समाज की आबादी चार प्रतिशत हैं। फिर भी लोग राजनीति में आने से कतराते है। उन्होनें 25 नवंबर को प्रस्तावित रैली को सफल बनाने का लोगों से आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की आबादी प्रदेश में लगभग 20 प्रतिशत होने के बावजूद भी हमारी राजनैतिक भागीदारी बहुत कम है।
उन्होंने कहा कि रैली को सफल बनाने में सभी लोगों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदर्शन साहू तथा संचालन संजय गुप्ता ने किया। इसके बाद भाजपा एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। रथ के आगे सैकड़ों लोग बाइक पर सवार होकर साहू समाज जिन्दा बाद के नारे लगा रहे थे। रथ के साथ दो दर्जन चार पहिया वाहनों का काफिला चल रहा था। सम्मान समारोह में शामिल तेजबहादुर गुप्ता मण्डल संयोजक, देवकुमार राजू, गोविंद गुप्ता, सरोज गुप्त, आशीष गुप्ता, विनोद गुप्ता, देवानन्द साहू, भोलानाथ गुप्ता, राजेश साहू आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।