वाराणसी :  टेबल टेनिस सीबीएसई क्लस्टर का आगाज, 65 स्कूलों के 500 विद्यार्थी कर रहे प्रतिभाग 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खजूरी स्थित आरएस वर्ल्ड स्कूल के टेबल टेनिस कोर्ट पर शुक्रवार को खिलाड़ियों का हुनर दिखाई दिया। मौका था सीबीएसई क्लस्टर व टेबल टेनिस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का। तीन दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन वाराणसी सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनोहारी फ्यूजन डांस सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को यादगार बना दिया।

vns

आरएस वर्ल्ड स्कूल के स्टेडियम में शुक्रवार को सीबीएसई क्लस्टर व टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके पूर्व खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट के साथ ही मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आरएसवर्ल्ड स्कूल में दूसरी बार आयोजित टेबल टेनिस टूर्नामेंट में 26 जिलों के 65 स्कूलों से लगभग 500 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल के मैदान में उतरने वाले खिलाड़ी केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सफलता पाने की भरपूर कोशिश करता है। चाहे बालक हो या बालिका, वर्तमान समय की आवश्यकता है कि खेल गतिविधियों में विद्यार्थियों को बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय की चेयरमैन अंजू जायसवाल ने बच्चों को बधाई दी। 

विद्यालय के वाइस चेयरमैन आयुष जायसवाल ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन वाराणसी सहित पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से खिलाड़ियों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बता दें कि टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन 29 अक्टूबर को होगा। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। अपने एक से बढ़कर एक मनोहारी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा संचालन देश रतन ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story