वाराणसी :  जुलाई में आएंगे स्विटजरलैंड के इंजीनियर, रोपवे की होगी टेस्टिंग 

Rope way
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्विटजरलैंड के इंजीनियरों की टीम जुलाई में काशी आएगी। रोपवे के ट्रायल रन से पहले टेस्टिंग होगी। देव दीपावली से देश के सबसे बड़े अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का उद्घाटन होगा। 

सितंबर में रोपवे का ट्रायल रन कराया जाना है। इससे पहले जुलाई में रोपवे की टेस्टिंग स्विटजरलैंड के इंजीनियरों की देखरेख में होगी। निर्माण एजेंसी नेशनल हाईवे लाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने निगरानी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि रोपवे का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। 

रोपवे का पहला स्टेशन कैंट और अंतिम स्टेशन गोदौलिया पर होगा। गोदौलिया स्टेशन पर चारों दिशाओं में निकास द्वार होंगे। सीमेंट के बेस पर रोपवे के स्टील के टावर खड़े किए जा रहे हैं। इंजीनियरों के आगमन के मद्देनजर रोपवे का काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। रोपवे निर्माण के बाद शहर में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। वहीं लोगों के लिए आवागमन भी सुगम होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story