वाराणसी : स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट ने 5 हजार जरूरतमंदों में बांटा कंबल, संत प्रवर बोले, दुखियों का दुख कम करना ही श्रेष्ठ चिंतन 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्वर्वेद महामन्दिर ट्रस्ट के तत्वाधान में विहंगम वस्त्रदान का आयोजन किया गया। इस दौरान महामंदिर के समीपवर्ती गांव डुबकियां, पनिहरी, पियरी, तरयां, पूरनपट्टी, मुड़ली, उमरहाँ, खरगीपुर में लगभग 5000 जरूरतमंद व्यक्तियों में संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज ने कम्बल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुःखियों का दुख कैसे कम हो यही श्रेष्ठ चिंतन है। योगी ही उपयोगी होता है, जो सबके हित का चिंतन करता है, दुःखियों के दुख को कम करता है। संतो का जीवन परमार्थ के लिए ही होता है। हम अपने लिए नहीं, अपनों के लिए जीते हैं। मात्र अपने स्वयं के लिए जीवन बीता देना भारतीय संस्कृति का संदेश कभी नहीं रहा है। मानव जीवन अत्यंत अमूल्य है।

नले

स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट विहंगम योग संस्थान एवं स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट की ओर से रक्तदान, वस्त्र वितरण, आपदा राहत कार्य, वृक्षारोपण, निःशुल्क चिकित्सा, निःशुल्क आवासीय शिक्षा आदि सामाजिक सेवा के अनेकों प्रकल्प प्रतिवर्ष हजारों लोगों के मध्य संचालित किया जाता रहा है। इस अवसर पर स्वर्वेद महामंदिर के महाप्रबंधक यूपी सिंह, सुरेंद्र यादव, सुशील मिश्र, नीरज पाण्डेय, आशुतोष मिश्र, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story