वाराणसी : सिंधोरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी, पुलिस पहचान करने में जुटी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम सभा खनुआन अंतर्गत महगांव मड़ई ट्यूबवेल के पास एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए।

ट्यूबवेल के पास मिला शव
जानकारी के अनुसार शव ग्राम महगांव मड़ई स्थित ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रथम दृष्टया शव की स्थिति को देखते हुए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

ं

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
सूचना मिलते ही सिंधोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।

पहचान की कोशिश जारी
पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं किसी थाने में व्यक्ति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share this story