वाराणसी :  सुपरफास्ट गरीबरथ की होगी सीसी कैमरे से निगरानी, लगेंगे एलएचवी कोच 

Garib ratha express
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गरीबरथ एक्सप्रेस की निगरानी सीसी कैमरे से होगी। वहीं एलएचवी (लिंक-हाफमैन वुश) कोच लगाए जाएंगे। 22541/22542 बनारस-आनंद विहार टर्मिनस गरीबरथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 20 एलएचवी कोच लगेंगे। इससे ट्रेन में 664 अतिरिक्त कोच बर्थ हो जाएंगे। गरीबरथ पहले 12 कोच की संचालित होती थी। कोच में सीसी कैमरे और फायर स्मोक डिटेक्टर भी लगाए गए हैं। कोच में रिफ्लेक्टर स्ट्रिप और अत्याधुनिक एलईडी डिस्प्ले भी होगी। गरीबरथ में सुविधाओं के विस्तार से यात्रियों को सहूलियत होगी। 

पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सात जुलाई से इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। बनारस स्टेशन से सात जुलाई और आनंद बिहार टर्मिनस 8 जुलाई को ट्रेन चलेगी। एलएचवी कोच लगने से गरीबरथ में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 20 और जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। पहले वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 कोचों के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 20 कोच लगाए जाने से 664 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे। 


ट्रेन में अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। गरीबरथ एक्सप्रेस के सभी कोच एसी थ्री टियर के हैं। इसका किराया भी सामान्य ट्रेनों के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में सत्ता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story