वाराणसी : उपनिरीक्षकों पर भाजपा नेता के भाई की पिटाई का आरोप, नाराज भाजपाइयों ने थाने में किया प्रदर्शन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाने में तैनात दो उपनिरीक्षकों पर बाइक सवार भाजपा नेता के भाई को रोककर पिटाई करने का आरोप लगा है। घटना से आक्रोशित भाजपाइयों ने थाने में विरोध प्रदर्शन कर उपनिरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेता के भाई चाय, पान व मिठाई की दुकान चलाते हैं। 

गौर (मिर्जामुराद) गांव निवासी विजय बिंद मिर्जामुराद बाजार में चाय,पान और मिठाई की दुकान चलाते हैं। उनके बड़े भाई सुरेंद्र बिंद भाजपा राजातालाब मंडल के अध्यक्ष है। विजय विन्द का आरोप है कि किसी कार्य से गौर गांव के नहर मार्ग से बाइक से जा रहे थे। इसी बीच मिर्जामुराद थाने पर तैनात दो उपनिरीक्षकों ने बाइक रोक दी और गाली देते हुए मारपीट की। 

घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार के बड़े भाई भाजपा राजातालाब मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र विन्द दर्जनों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ मिर्जामुराद थाना पहुंच गए। आक्रोशित भाजपाई उपनिरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। घटनाक्रम से काशी प्रांत के क्षेत्रीय व जिला पदाधिकारियो को अवगत कराया गया। 

भाजपाजनों ने पीड़ित दुकानदार के साथ सोमवार को पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंचकर शिकायत करने की बात कही। उधर थाना प्रभारी मिर्ज़ामुराद आनन्द कुमार चौरसिया का कहन रहा कि दुकानदार अपने बाइक पर तीन सवारी बैठाए हुए थे। इसके चलते विवाद हो गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story