वाराणसी : प्रदर्शनी में छात्रों ने किया अद्भुत कला का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी परिवार की ओर से आयोजित कला समागम एक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। इस दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्राप्त विषयों पर अनोखे चित्रकला एवं क्राफ्ट प्रोजेक्ट सबमिट किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। 

कार्यक्रम संयोजक सौरभ अग्रवाल राजादरवाजा एवं सुधांशु सिंह के अनुसार छात्रों के ऊपर परीक्षा का प्रेशर होने के बावजूद उन्होंने प्रदर्शनी को भी समय दिया। वहीं सांस्कृतिक आयोजन में भी रुचि दिखाई। चयनित निर्णायक एवं प्रेक्षक दल में शामिल स्नेहा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, गरिमा टकसाली, अंजू टकसाली, पंकज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल शामिल हुए। निर्णायक दल के अनुसार प्राप्त किए गए लगभग 250 चित्रकला एवं प्रोजेक्ट में उत्तम, सर्वोत्तम एवं सर्वश्रेष्ठ विजेताओं का चयन बहुत ही मुश्किल रहा, क्योंकि छात्रों की मेहनत एवं सोचने का स्तर के अनुसार कोई भी चित्रकला एवं प्रोजेक्ट क्राफ्ट काटने योग्य नहीं थे। नियमों का पालन करते हुए विजेताओं का चयन सफलतापूर्वक हुआ। 

रविवार को आयोजित श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में कला समागम कार्यक्रम में छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में संजय मिश्रा, शम्भूनाथ पाण्डे, देवेन्द्र गोस्वामी, विमल त्रिपाठी, अभिषेक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, हर्षद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story