वाराणसी : छात्रा की फोटो एडिट कर बना दिया अश्लील, फेसबुक पर किया वायरल, पहुंचा जेल
वाराणसी। जैतपुरा इलाके में रिश्तेदार के घर रहकर 11वीं की छात्रा की फोटो एडिट कर फेसबुक पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।
छात्रा जैतपुरा में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। मिर्जापुर जिले के चुनार थाना के विशुनपुरा पचेवारा निवासी सुशांत कुमार सिंह पटेल ने छात्रा की फोटो फेसबुक अकाउंट से निकाल ली। उसे एडिट कर अश्लील रूप दे दिया। इसके बाद फेसबुक पर वायरल कर दिया। इससे छात्रा परेशान हो गई। आरोपित ने फेसबुक मैसेंजर पर जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भी भेजा।
परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। सारनाथ स्थित साइबर क्राइम थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्र ने बताया कि जिस आईडी से फोटो वायरल की गई थी, सर्विलांस की मदद से उससे संबंधित व्यक्ति का पता लगाया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को पड़ाव टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।