नीट परीक्षा में वाराणसी के मेधावियों ने मारी बाजी, हासिल की बेहतर रैंक
वाराणसी। नीट परीक्षा में वाराणसी के मेधावियों ने बाजी मारी है। अपनी मेहनत और लगन की बदौलत बेहतर रैंक हासिल की। इससे परिजनों के साथ ही शुभचिंतकों में भी खुशी का माहौल व्याप्त है।
रामनगर के गायत्री नगर कालोनी रामपुर के रहने वाले देव विक्रम क्षत्रिय ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया 7000वीं रैंकिंग प्राप्त करके रामनगर का मान बढ़ाया है। देव ने कोचिंग के अलावा घर पर प्रतिदिन आठ से नौ घण्टे अध्ययन कर दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की। देव ने 720 अंकों में 680 अंक प्राप्त किए। देव के पिता संजीव कुमार सिंह क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी और समाजसेवी हैं, जबकि माता ममता सिंह गृहणी है। देव की इस सफलता पर क्षेत्रीय लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सौरभ सिंह ने 705, रत्नम सिंह 695, तश्यम यादव 691,मंजित कुमार मौर्य 687,अमन तिवारी 676,अदिति गुप्ता 676,अश्विनी द्विवेदी 676,अभिषेक कुमार पटेल 675 आस्था राय 671, शाश्वत पांडेय 670,अर्चना मौर्य 670, विवेक पाठक 670, सुयाश यादव 667,गौरव चौधरी 665,आशुतोष कुमार गुप्ता 665, नंदिनी साहू 662, हर्षित प्रताप सिंह 662,रजनीश कुमार वर्मा 661,सुनील यादव 661,दीपांशु सिंह 660 , रबीन्द्रधार द्विवेदी 660,विशाल यादव 659,शाश्वत श्रेयांस 657,साक्षी सिंह 656,प्रिंस सिंह यादव 655,अंकित केसरवानी 655 , अमित सिंह 654,अतुल मौर्या 650, अखिल दुबे 650 अंशुल भारतीय (c) 532 अंक प्राप्त किया। उपरोक्त सभी अभ्यर्थियों ने एनसीसीआई कोचिंग से तैयारी की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।