वाराणसी : अटल आवासीय विद्यालय के छात्रों ने निकाली रैली, मतदान को किया प्रेरित 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा के छात्रों ने शुक्रवार को रैली निकालकर मतदान के लिए जागरूक किया। राजातालाब एसडीएम अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली करसड़ा बाजार का भ्रमण करने के बाद वापस विद्यालय आकर समाप्त हुई। 

प्राचार्य डा. अमरनाथ राय एवं प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार सिंह की देखरेख में छात्रों ने रैली निकाली। इस अवसर पर एसडीएम ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। विद्यालय के प्राचार्य ने उपजिलाधिकारी सहित अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। 

vns

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। रैली में ग्राम प्रधान महेंद्र पटेल, थानाध्यक्ष रोहनिया योगेंद्र प्रताप,डा. आरपी सिंह, अमरजीत सिंह, डा. बसन्त कुमार श्रीवास्तव, सत्य नारायण झां, मातादीन पाण्डेय, ओमकार उपाध्याय, बिकास, अखरी चौकी इंचार्ज ओम नारायण, भदवर चौकी इंचार्ज विनीत कुमार आदि शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story