वाराणसी : छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पुलिस ने मोबाइल फोन कब्जे में लिया
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के कृष्णदत्तपुर कोइलीपुल गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र आर्यन सिंह ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे परिजन यह दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए। आर्यन कमरे में खूंटी के सहारे लटका हुआ था, उसके चेहरे पर पॉलिथीन और मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था।
घरवालों ने दरवाजा तोड़ा
परिजनों के अनुसार आर्यन सुबह तक बाहर नहीं आया। आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का मंजर देखकर परिवार के होश उड़ गए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
कक्षा 12 का छात्र था आर्यन
मृतक आर्यन सिंह राजकीय इंटर कॉलेज जख्खिनी में कक्षा 12 का छात्र था। वह दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। परिजनों और परिचितों का कहना है कि आर्यन पढ़ाई में तेज था और शतरंज खेलने में भी रुचि रखता था। उसकी अचानक हुई मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
आत्महत्या के कारणों पर सस्पेंस
आर्यन ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन किसी भी तरह के पारिवारिक तनाव से इनकार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि वह मोबाइल पर पढ़ाई के साथ गेम भी खेलता था। आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ऑनलाइन गेम या डिजिटल माध्यम से उसे उकसाया तो नहीं गया।
मोबाइल पुलिस के कब्जे में
आर्यन का मोबाइल फोन उसी के कमरे से बरामद हुआ है, जो स्क्रीन लॉक है। पुलिस ने जांच के लिए मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसी डिजिटल गतिविधि या मैसेज का इस घटना से कोई संबंध तो नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही राजातालाब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल की जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
बेटे की मौत से पिता दिनेश सिंह और मां नीलू सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। पड़ोसी और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं।

