वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव से चार दिन पूर्व बाजार के लिए निकली कक्षा 11वीं की छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा पिछले शुक्रवार की शाम घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
परिजनों ने छात्रा की रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो रविवार की देर शाम छात्रा के पिता ने मिर्जामुराद थाने में बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिर्जामुराद पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई है। आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

