वाराणसी : पिंडरा तहसील में अवैध प्लाटिंग पर सख्ती, VDA ने लेखपालों संग बैठक में बनाई रणनीति
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से जिले में बढ़ रही अवैध प्लाटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्रवाई की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में विकास प्राधिकरण सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने मंगलवार को पिंडरा तहसीलकर्मियों संग मीटिंग की। इस दौरान अवैध प्लाटिंग की शिकायतों के बाबत चर्चा की गई। साथ ही इस पर प्रभारी रोक लगाने की रणनीति तैयार की गई।
बैठक में पिंडरा तहसील क्षेत्र के सभी लेखपालों एवं तहसील कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया। इस दौरान उन्हें विकास प्राधिकरण अधिनियम और प्रचलित नियमों के अंतर्गत अवैध प्लाटिंग, भूमि विभाजन और बिना स्वीकृत मानचित्र के किए जा रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगाने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग या अनधिकृत निर्माण की सूचना तत्काल प्राधिकरण को दी जाए और मौके पर ही ऐसी गतिविधियों को रोका जाए।

सचिव ने कहा कि अवैध प्लाटिंग से न केवल नियोजित और संतुलित शहरी विकास प्रभावित होता है, बल्कि भविष्य में वहां बसने वाले नागरिकों को सड़क, पेयजल, बिजली, सीवर और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे आपसी समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, ताकि ऐसी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तहसील स्तर पर राजस्व विभाग और वाराणसी विकास प्राधिकरण के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा। इसके तहत संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाए जाएंगे, जिससे अवैध प्लाटिंग की पहचान कर समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस बैठक में उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, सब-रजिस्ट्रार, नगर नियोजक प्रभात कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

