वाराणसी : अल्का बिंद हत्याकांड में कठोर कार्रवाई के निर्देश, कैबिनेट मंत्री बोले, बहन-बेटियों की सुरक्षा से समझौता नहीं 

वाराणसी : अल्का बिंद हत्याकांड में कठोर कार्रवाई के निर्देश, कैबिनेट मंत्री बोले, बहन-बेटियों की सुरक्षा से समझौता नहीं 
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मेहंदीगंज गांव निवासी छात्रा अल्का बिंद की नृशंस हत्या पर उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कानून का राज सर्वोपरि है और दोषियों को कठोरतम सजा दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी बहन-बेटी की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।

वाराणसी : अल्का बिंद हत्याकांड में कठोर कार्रवाई के निर्देश, कैबिनेट मंत्री बोले, बहन-बेटियों की सुरक्षा से समझौता नहीं 

डॉ. निषाद ने बताया कि गुरुवार को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने जॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) से बात कर त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने 28 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी साहब बिंद को गिरफ्तार कर लिया, जिसे उन्होंने सराहनीय कदम बताया। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्रवाई केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहेगी। विधान बसेरा ढाबा के संचालक, प्रबंधक और कर्मचारियों, जिन्होंने बिना वैध पहचान पत्र और सत्यापन के कमरा उपलब्ध कराया, पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पूरे प्रदेश में सख्त नियम लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि भविष्य में कोई भी होटल या ढाबा बिना आईडी प्रूफ के ठहरने की अनुमति न दे।

वाराणसी : अल्का बिंद हत्याकांड में कठोर कार्रवाई के निर्देश, कैबिनेट मंत्री बोले, बहन-बेटियों की सुरक्षा से समझौता नहीं 

मंत्री ने डीसीपी, एसडीएम और मत्स्य विभाग के उप निदेशक को पीड़ित परिवार को तत्काल शासकीय सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से घटना की गंभीरता, अब तक की प्रगति और आगे की कार्रवाई की जानकारी ली, साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने आगामी कार्रवाई में पूर्ण पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए, ताकि पीड़ित परिवार को समयबद्ध तरीके से न्याय और सहायता मिले।

वाराणसी : अल्का बिंद हत्याकांड में कठोर कार्रवाई के निर्देश, कैबिनेट मंत्री बोले, बहन-बेटियों की सुरक्षा से समझौता नहीं 

डॉ. निषाद ने निषाद समाज और पूरे समाज से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, "अपराध का कोई धर्म या जाति नहीं होती, अपराधी केवल अपराधी होता है और उसे कानून के अनुसार कठोर दंड मिलेगा।" ग्राम की महिलाओं और पीड़ित परिजनों ने ढाबा संचालक पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है, जिस पर मंत्री ने प्रशासन को ढाबे की सर्वे/मापी कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है और किसी भी अवैध निर्माण या अपराधियों को शरण देने वाले प्रतिष्ठान को बख्शा नहीं जाएगा।

इस दौरान विधायक रमेश सिंह, जिला अध्यक्ष रामरती बिंद, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप बिंद, पूजा बिंद, पंचम बिंद, चंद्रशेखर बिंद, यशलाल बिंद, लल्लन बिंद, उदयभान बिंद, तारा निषाद, सुनीता बिंद, शिवकुमारी बिंद, अरविंद बिंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

Share this story