वाराणसी :  आवारा कुत्तों ने बेजुबान की ले ली जान, कुत्तों के आतंक से गोलाघाट के निवासी परेशान

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर में आवारा कुत्तों के आतंक ने गाय की बछिया की जान ले ली। गोलाघाट मुहल्ले के निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता नन्दलाल चौहान ने साहीवाल गाय पाल रखी है। गाय ने महज दस दिन पहले बछिया जना था। नन्दलाल के अनुसार बछिया घर के अहाते में बंधी थी। भोर में किसी समय आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उसे नोच खाया। हमले से बछिया की तत्काल मौत हो गईं। 

गोलाघाट के जितेंद्र पाण्डेय, मंसूर आदि का कहना था कि गोलाघाट में आवारा कुत्तों का झुंड खतरनाक बन गया है। दो दिन पहले भी दो बच्चों को उन्होंने लगभग निशाना बना ही लिया था लेकिन कुछ लोगों की तत्परता से अनहोनी होने से बच गई। इसके अलावा कई पशुपालक अपने पशुओं को दिन भर खुला छोड़ दे रहे हैं। ये भी परेशानी की बड़ी वजह बन गए है। 

भाजपा नेता नन्दलाल चौहान ने जब इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन से की तो वहां से जबाब मिला कि अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है। उसके पूरा होने पर पशुओं को पकड़ने का काम शुरू किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story